सुन्दर प्रस्तुतियों के साथ तीन दिवसीय बाल रंग नाट्य महोत्सव का हुआ समापन

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-रविवार को स्वर्गीय श्री के0 बी0 लाल श्रीवास्तव जी की स्मृति के अवसर पर  ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल, हिम्मतपुर ब्लॉक  के ऑडिटोरियम में “समन्वय सांस्कृतिक समिति” रामनगर द्वारा आयोजित  “बाल रंग नाट्य महोत्सव” के तीसरे  दिन विभिन्न स्कूलों ने अपनी प्रस्तुति देकर इस तीन दिवसीय बाल रंग नाट्य महोत्सव का समापन किया।

इस तीन दिवसीय महोत्सव के तीसरे  दिन के मुख्य अतिथि डॉ०  रणबीर सिंह  (रीजनल ऑफिसर, सी० बी० एस० ई० देहरादून ), व् दीवान सिंह बिष्ट (विधायक, रामनगर) रहे।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई । तीसरे दिन मुख्यतः 3 नाटकों (1 प्रतिस्पर्धी व्  2 गैर प्रतिस्पर्धी) प्रस्तुति की गई जिसमें
1) तुमने क्यूँ कहा था मैं खूबसूरत हूँ  (सरस्वती विद्या मंदिर, छोई {प्रतिस्पर्धी} )
2) इंस्पेक्टर मातादीन चाँद परइंस्पेक्टर मातादीन चाँद पर (ग्रेट मिशन स्कूल, भरतपुरी {गैर प्रतिस्पर्धी})
३) सिंहासन ख़ाली है (ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल, हिम्मतपुर ब्लॉक {गैर प्रतिस्पर्धी})
का सुन्दर मंचन किया गया। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अफसरशाही में हलचल, नैनीताल समेत 5 जिलों के डीएम बदले, इन्हें मिली जिम्मेदारी

जिसका विद्यार्थियों, अभिभावकों व् अतिथियों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।  इसके पश्चात् डॉ0 रणबीर सिंह  (रीजनल ऑफिसर, सी० बी० एस० ई० देहरादून ) ने समस्त लोगो व् बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे अपनी दैनिक दिनचर्या में पढ़ाई को विशेष महत्व दे तथा आगामी बोर्ड परीक्षाओं में पढ़ाई के साथ साथ खाने-पीने व् अपने स्वास्थ्य का भी ख्याल रखें व् मोबाइल, बाइक्स व् गेम्स से दूर रहकर व्यायाम व् योग को महत्व दें।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में जुए की महफिल पर पुलिस का छापा, चौपाल से उठी सलाखों तक की राह

जिससे वह अच्छे मार्क्स ला सकें व् उन्होंने समस्त लोगों से आह्वान किया कि वह चाहे कही भी रहे लेकिन अपनी जड़ों से अवश्य जुड़े रहे।  अंत में  निर्णायक के रूप में मिथिलेश पांडे, अमित घिल्डियाल एवं आकाश नेगी ने विजेताओं की घोषणा मंच से की जिसमें ओक बड्स स्कूल द्वारा नाटक प्रतिध्वनि को प्रथम पुरस्कार मिला तथा मेहरा पब्लिक स्कूल द्वारा किये गए नाटक बागवान को द्वितीय तथा दून स्कॉलर्स द्वारा किये गए नाटक स्कूल बुक को तीसरा पुरस्कार प्राप्त हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने 1456 अभ्यर्थियों को दी सरकारी नौकरी की सौगात

 इस पूरे आयोजन में मितेश्वर आनंद (असिस्टेंट कमिश्नर, GST), डॉ० गिरीश चंद्र पंत (चीफ प्रॉक्टर, PNGPG  रामनगर), ऋषि अग्रवाल, तुषार अग्रवाल, ईशान अग्रवाल,  जगमोहन बिष्ट, संदीप गुप्ता, मनोज तिवारी,  दिनेश मेहरा , स्कूल निदेशक डॉ0 प्रसून श्रीवास्तव, प्रधानाचार्या  डॉo नलिनी श्रीवास्तव, प्रणय श्रीवास्तव, श्रीमती आलोकिता  श्रीवास्तव, सी.ए सलिल गुप्ता,  पंकज कौशिक, अजिंद्र सुन्द्रियाल, सौमिक जायसवाल,  प्रभात गंगोला  एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Ad_RCHMCT