शादी में दुल्हन के जेवर चोरी करने वाले अंतर राज्यीय गिरोह के नाबालिग समेत तीन लोग गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

शादी समारोह में अक्सर लोग जाते हैं लेकिन कई बार चोर उचक्के इन शादी समारोह में घात लगाकर बैठे हुए होते हैं और जैसे ही मौका मिलता है या अपने शिकार पर झपट्टा मार के उसके जेवर चोरी कर कर रफूचक्कर हो जाते हैं लेकिन उधम सिंह नगर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर शादी के दौरान दुल्हन के जेवर चोरी हो गई जिसके बाद शादी में हड़कंप मच गया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शादी में दुल्हन के जेवर चोरी करने वाले अंतर राज्यीय गिरोह के नाबालिग समेत तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- डंपर से कुचलकर पॉलिटेक्निक छात्र की मौत, परिवार में मचा कोहराम

इनके कब्जे से सोने के जेवर बरामद किए गए हैं। एसएसपी डॉक्टर मंजूनाथ टीसी ने बताया कि 7 नवंबर को रुद्रपुर के सिटी क्लब में नई बस्ती, काशीपुर निवासी आशा रावत पत्नी राजेंद्र रावत के बेटे की शादी थी। जयमाल के दौरान उनके पर्स को चोरी कर लिया गया था, जिसमें दो सोने की नथ, एक मांग का टीका, एक मंगलसूत्र, मोबाइल जिनकी कीमत करीब साढ़े पांच लाख थी, चोरी चला गया था।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-ऊधमसिंह नगर मे निरीक्षक-उपनिरीक्षकों के स्थानांतरण,देखें सूची

इस मामले में 8 नवंबर को आशा रावत की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने आज इस घटना का खुलासा करते हुए ग्राम कड़िया सासी, थाना वोडा नोटा, जिला राजगढ़, मध्य प्रदेश निवासी ज्वाला प्रसाद तथा ग्राम जाट खेड़ी पिपलिया, थाना बोडा, जिला राजगढ़, मध्य प्रदेश निवासी एरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया। इनके साथ ही एक नाबालिग भी शामिल था, जिसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके कब्जे से सोने के जेवरात बरामद किए गए हैं। पुलिस ने सभी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL के सख्त निर्देश पर 06 हज़ार से अधिक लापरवाह चालकों पर कार्यवाही,326 वाहन सीज,550 DL निरस्तीकरण