उत्तराखंड: तेज रफ्तार का कहर,  हादसे में तीन युवाओं की मौत

ख़बर शेयर करें -

 उत्तराखंड में सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच विकासनगर-सेलाकुई थाना क्षेत्र से दर्दनाक हादसे की खबर है, जहां लेबर चौक के पास एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गई है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) नाबालिगों के यौन उत्पीड़न के आरोपी शिक्षक को पुलिस ने बिजनौर से किया गिरफ्तार, भेजा जेल

घटना रविवार देर रात करीब 11:10 बजे की बताई जा रही है। सेलाकुई थाने के कंट्रोल रूम को हादसे की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। जांच में सामने आया कि स्कूटी को सूरज (20 वर्ष) चला रहा था और उसके पीछे अनिल (22 वर्ष) और मुकेश (26 वर्ष) बैठे थे। लेबर चौक के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा में ‘फोर्स तैनाती मोड’ः  ड्रोन निगरानी से लेकर जीरो ज़ोन तक, प्रशासन का अलर्ट प्लान

हादसे में सूरज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनिल और मुकेश को गंभीर हालत में सीएचसी प्रेमनगर ले जाया गया। उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। तीनों युवक सेलाकुई की एक कंपनी में काम करते थे और हादसे के वक्त वे जमालपुर में एक दोस्त के जन्मदिन की पार्टी के बाद शराब के ठेके की ओर जा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  बुलेट की तेज आवाज़ से शुरू हुआ विवाद, दो समुदायों में तनाव—इलाके में पुलिस तैनात

सेलाकुई थाना के वरिष्ठ उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। तीनों की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Ad_RCHMCT