यहां भूस्खलन की वजह से यातायात रहा प्रभावित

ख़बर शेयर करें -

उत्तरकाशी।यहां पहाड़ों में हो रही भारी बरसात और भूस्खलन के चलते स्थिति बेहद खराब है लगातार पहाड़ों से पत्थर गिरने के चलते यातायात भी प्रभावित हो रहा है बीआरओ सहित लोक निर्माण विभाग एवं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीमें यातायात सुचारु करने में लगी हुई है।यहां बंदरकोट के पास भारी भूस्खलन के चलते यातायात काफी देर तक प्रभावित रहा मौसम खुलने के साथ और पत्थर गिरने बंद होने के बाद उपरोक्त मार्ग पर

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी से सीएम का सख्त संदेश — अब नहीं सहेंगे पहचान से खिलवाड़!

यातायात सुचारु किया जा सका है BRO मातली द्वारा अवगत कराया गया हैं कि बन्दरकोट के पास पुनः भूस्खलन हो रहा हैं मार्ग अवरुद्ध हैं। मशीन उक्त स्थान पर तैनात हैं भूस्खलन रूकने पर कार्य किया जायेगा उधर मौसम खुलने के बाद जब पत्थर गिरने बंद हो गए तब बीआरओ ने सड़क से मलबा हटाकर यातायात सुचारु किया ।

Ad_RCHMCT