रामनगर विकास खण्ड से दुखद खबर है जहाँ ग्राम करनपुर अपने घर जा रहे बाइक सवार होटल कर्मी मंडी गेट पर डंपर की चपेट मे आ गया। हादसे में होटल कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई।
मनोज सिंह अधिकारी (49) पुत्र गोपाल सिंह अधिकारी निवासी ग्राम करनपुर रामनगर बेतालघाट में एक होटल में काम करता था। दो दिन पहले वह छुट्टी पर घर आया था। एसएसआई द्वितीय मनोज नयाल ने बताया कि बुधवार शाम सवा छह बजे के आसपास होटल कर्मी बाइक पर बाजार से अपने घर जा रहा था। जब वह मंडी गेट पर पहुंचा तभी सामने से आ रहे डंपर से उसको टक्कर मार दी।
वहीं स्थानीय होटल कर्मी उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मनोज को मृत घोषित कर दिया। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।