दुःखद- दो बाइकों की भीषण ‌टक्कर में दो युवक की मौत, किशोर गंभीर

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। ताजा हादसा कालाढूंगी थाना क्षेत्र के बन्नाखेड़ा इलाके में हुआ है। जहां सोमवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक 12 वर्षीय किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। हादसे में घायल किशोर का इलाज रामनगर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है, वहीं उसकी मां को भी चोटें आई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर के मुक्केबाजो ने 3 पदक जीते……………….

जानकारी के मुताबिक, रामनगर के मोहल्ला खताड़ी निवासी शरीफ अपनी पत्नी और बेटे के साथ बाइक से बाजपुर से रामनगर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे बाजपुर निवासी सूरज की बाइक से बन्नाखेड़ा में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक सवार – शरीफ और सूरज – की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  राजनीति की साजिश: विपक्षी को फंसाने के लिए पूर्व जिपं सदस्य ने रच दी खुद की हत्या की कहानी

हादसे में शरीफ की पत्नी को भी चोटें आई हैं, जबकि 12 वर्षीय पुत्र की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल रामनगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद यूनुस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से ड्राइविंग को हादसे का कारण माना जा रहा है। साथ ही यह भी कहा गया कि हादसे के वक्त सड़क पर प्रकाश व्यवस्था अपर्याप्त थी, जिससे दोनों चालकों को एक-दूसरे को देखने का पर्याप्त समय नहीं मिला।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अफसरशाही में हलचल, नैनीताल समेत 5 जिलों के डीएम बदले, इन्हें मिली जिम्मेदारी

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। उनकी तत्परता से घायल किशोर को समय पर उपचार मिल पाया। पुलिस हादसे की विस्तृत जांच में जुटी है और सभी तथ्यों की गंभीरता से पड़ताल की जा रही है। 

Ad_RCHMCT