देर रात रामनगर-काशीपुर मार्ग पर गिरा पेड़,यातायात हुआ बंद, फायर के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद काटा पेड़,खुला यातायात।।

ख़बर शेयर करें -

देर रात रामनगर-काशीपुर रोड़ पर गिरा पेड़,यातायात हुआ बंद, फायर के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद काटा पेड़, खुला यातायात।।

रामनगर- गुरुवार को आई आंधी के कारण नेशनल हाईवे रामनगर काशीपुर मे देर रात्री एक भारी भरकम पेड़ गिर गया, जिसकी वजह से लम्बा जाम लग गया।

गुरुवार को रात्रि 23:45 pm पर ऑस्कर 07 ने वायर लैस सेट के माध्यम से बताया गया कि पीरुमदारा से आगे काशीपुर रोड पर एक भारी-भरकम पेड़ गिरने की सूचना है।

यह भी पढ़ें 👉  विकासखंड ताड़ीखेत में खंडस्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं का आयोजन 15 व 16 अक्टूबर 24 को

जिससे यातायात बंद हो गया है सूचना प्राप्त होते ही फायर स्टेशन रामनगर से एक रेस्क्यू टीम आवश्यक उपकरणों के साथ उक्त घटनास्थल के लिए रवाना हुए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-मुख्यमंत्री की सख्ती का दिखा असर,चार दिन में खोलीं 307 सड़कें

मौके पर जाकर देखा तो एक भारी-भरकम पेड़ टांडा तथा एक भारी भरकम पेड़ पीरुमदारा से आगे काशीपुर रोड पर गिरा हुआ था।

जिसे LFM राम कुमार के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम द्वारा 2 वुड कटर की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद दोनो पेड़ो के छोटे-छोटे टुकड़े कर रोड के किनारे किया

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) इस विभाग मे अधिकारियों के स्थानांतरण,देखिये सूची

तथा यातायात को सुचारू रूप से चलाया गया उपस्थित जन समूह द्वारा रेस्क्यू टीम की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।

fs रेस्क्यू टीम,Lfm रामकुमार,चालक उत्तम सिंह,Fm मो अशरफ, यादों लाल, शंभू गिरी मौजूद रहे।