तुनिशा आत्महत्या केस: सहअभिनेता शीजान गिरफ्तार, खुदकुशी के लिए उकसाने का मुकदमा

ख़बर शेयर करें -

मुंबई। अलीबाबा टीवी सीरियल की अभिनेत्री तुनिशा शर्मा के शनिवार दोपहर आत्महत्या की खबर से टीवी इंडस्ट्री में खलबली मच गई। इस मामले में पुलिस ने सहकलाकार शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। शीजान पर तुनिशा को आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं। पहले जानकारी आई कि तुनिशा ने टीवी सेट पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद जानकारी सामने आई थी कि एक्ट्रेस ने अपने को स्टार शीजान खान के मेकअप रूम में ये कदम उठाया था।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुलिस ने एन0आई0 एक्ट के अंतर्गत 01 वारंटी को किया गिरफ्तार
टीवी सेट पर तुनिशा और शीजान। फोटो- सोशल मीडिया

आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, वालिव पुलिस ने एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के को-स्टार शीजान खान को आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अभिनेता को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

सुसाइड नोट नहीं मिला

इससे पहले जानकारी मिली थी कि, एक सूचना पर जब पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो पाया कि कथित तौर पर तुनिशा शर्मा ने फांसी लगा ली थी। पुलिस को मौके पर कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जबकि आत्महत्या का कारण भी स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने कहा है कि वह अभिनेत्री की मौत की जांच हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पकड़ा गया नकली शराब का जखीरा, एक गिरफ्तार

कौन है शीजान खान

अब तक ये सवाल उठ रहे थे कि आखिर उन्होंने सुसाइड क्यों किया, लेकिन ये बात सामने आ गई है कि शीजान और तुनिशा रिलेशनशिप में थे। दोनों का कुछ दिनों पहले ब्रेकअप हुआ था। इस वजह से तुनिशा बहुत परेशान थीं। तुनिशा ने शीजान के ही मेकअप रूम में जाकर आत्महत्या कर ली। 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- तमंचे से वारदात को अंजाम देने की फिराक में था शातिर, पुलिस ने दबोचा

तुनिशा ने महाराणा प्रताप से की कॅरियर की शुरूआत 

तुनिशा शर्मा ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत ‘भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘चक्रवर्ती अशोक सम्राट’ ‘शेर ए पंजाब’, ‘महाराजा रणजीत सिंह’ जैसे सीरियल में काम किया और मौजूदा समय में उन्हें अलीबाबा के लिए जाना जाता है। अभिनेत्री ‘फितूर’, ‘बार बार देखो’, ‘कहानी 2: दुर्गा रानी सिंह’, और ‘दबंग 3’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी थीं।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali