दो बदमाश गिरफ्तार, दो पिस्टल और कारतूस बरामद, पूर्व में हैं डकैती और हत्या के आरोपी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक बड़ी वारदात को पुलिस ने होने से पहले ही टाल दिया। हरिद्वार पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो देशी पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं। ये बदमाश पूर्व में डकैती, हत्या और गैंगस्टर जैसे मामलों में जेल जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः गौशालाओं में आग लगने से सात पशुओं की मौत

जानकारी के अनुसार, बीती रात थाना झबरेड़ा पुलिस ने इकबालपुर चौकी क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दो संदिग्ध युवक पुलिस को आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वे भागने लगे। पुलिस ने घेरकर उन्हें पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से दो पिस्टल और कारतूस बरामद हुए।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(देहरादून) स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने की घटना पर शासन ने लिया संज्ञान

पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान शशांक पुत्र हुकम सिंह निवासी ग्राम रोहालकी दयालपुर थाना भगवानपुर और शुभम पुत्र शिवकुमार निवासी ग्राम खानपुर थाना भगवानपुर, हरिद्वार के रूप में बताई। पुलिस के अनुसार, ये आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से झबरेडा क्षेत्र में घूम रहे थे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali