सफलता : काशीपुर के महल हत्याकांड में दो शूटर साथियों समेत पंजाब से गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

शिकंजा…..

पंजाब के शहीद अजीत सिंह नगर से हुई आरोपियों की गिरफ्तारी
आरोपियों से देशी-विदेशी तीन पिस्टलो समेत कारतूस भी बरामद

काशीपुर। कॉर्बेट हलचल
काशीपुर में 13 अक्टूबर 2022 की तड़के स्टोन क्रशर मालिक महल सिंह की हत्याकांड में उधम सिंह नगर की पुलिस ने दो शूटरों को उनके दो साथियों समेत पंजाब के एसएएस नगर से गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस महल सिंह के पार्टनर समेत तीन साजिशकर्ताओं को पहले ही जेल भेज चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  स्विफ्ट कार में छुपा था भारी ड्रग्स का माल, पुलिस ने किया खुलासा, तस्कर अभी फरार
काशीपुर के महल सिंह हत्याकांड में पंजाब से गिरफ्तार शूटरों के पास से बरामद तीन पिस्टल और कारतूस मैगजीन।

फरार शूटरों की चल रही थी पंजाब में तलाश
शुक्रवार 28 अक्टूबर को उधमसिंहनगर पुलिस, पंजाब पुलिस के एजीटीएफ, सीआई, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और मोहाली एसएएस नगर थाना पुलिस ने एसएएस नगर में संयुक्त कार्रवाई  में हत्याकांड में शामिल शूटरों को गिरफ्तार कर लिया।

पंजाब के एसएस नगर से गिरफ्तार शूटर अपने दो साथियों के साथ।

महल के पार्टनर हरजीत काला ने दी थी सुपारी
इस हत्याकांड में दो साथियों के साथ गिरफ्तार शूटर साधु सिंह उर्फ़ लॉक, मनप्रीत सिंह  उर्फ मानी उर्फ छुआ ने महल सिंह की हत्या करना स्वीकार किया गया गया है।  अंतराष्ट्रीय अपराधी अर्शदीप सिंह उर्फ़ अर्श डल्ला व सुखदूल सिंह के कहने पर महल सिंह की हत्या की गई थी। जिनकी हरजीत काला व उसके बेटे तनवीर से सुपारी दी थी। इनके द्वारा पंजाब व अन्य राज्यों में जघन्य अपराधों की साजिश रची जा रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  करवाचौथ की खरीददारी के दौरान चोरी करने वाली बुवा भतीजी महिला चोर गैंग को पुलिस ने चोरी के सामान के साथ किया गिरफ्तार

₹10 हजार इनाम की घोषणा
एसएसपी उधमसिंहनगर ने पुलिस टीम के लिए 10 हजार के इनाम की घोषणा की है, तथा डीआईजी कुमायूं रेंज को पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए ईनाम के लिए निवेदन किया है।

यह भी पढ़ें 👉  एसटीएफ ने नशे की कमर तोड़ी, 45 लाख की हेरोइन सहित तस्कर गिरफ्तार

शूटरों से बरामद सामग्री
एक .30 कैलिबर की पिस्तौल के साथ दो मैगजीन और सात जिंदा कारतूस, एक मैगजीन के साथ एक 9 मिमी पिस्तौल, एक तुर्की निर्मित 9 मिमी मशीन-पिस्तौल के साथ-साथ 31 कारतूस क्षमता की एक मैगजीन और 19 जीवित कारतूस। एक अपाचे मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं।

पुलिस टीम में शामिल स्थानीय कर्मी
वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा, उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, कांस्टेबल कुलदीप कुमार, गजेन्द्र गिरी, विनय पुलिस स्टेशन काशीपुर

Ad_RCHMCT