हल्द्वानी में यूसीसी की सालगिरह—सम्मान, संस्कृति और संविधान का संगम

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू होने के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद नैनीताल के सभी विकास खंडों और विभिन्न स्थानों पर यूसीसी दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य कार्यक्रम एमबीपीजी कॉलेज, हल्द्वानी में आयोजित हुआ, जिसका उद्घाटन मेयर गजराज बिष्ट, दर्जा राज्यमंत्री शंकर कोरंगा, डॉ. अनिल कपूर डब्बू, रेनू अधिकारी और जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम का बड़ा पलटवार: उत्तराखंड में बर्फबारी-बारिश का नया दौर शुरू

कार्यक्रम में शत-प्रतिशत यूसीसी पंजीकरण कराने वाली ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों तथा यूसीसी से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मेयर गजराज बिष्ट ने कहा कि समान नागरिक संहिता लागू होने से विवाह, तलाक, लिव-इन रिलेशन, गोद लेने, भरण-पोषण, संपत्ति और उत्तराधिकार जैसे मामलों में सभी नागरिकों के लिए समान कानून लागू हुआ है। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने कहा कि यूसीसी पंजीकरण से भविष्य में अधिकारों और दावों से जुड़े मामलों में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। उन्होंने बताया कि जनपद नैनीताल की 292 ग्राम सभाओं में शत-प्रतिशत यूसीसी पंजीकरण पूरा हो चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में विकास कार्यों और समस्याओं पर जोर

दर्जा राज्यमंत्री डॉ. अनिल कपूर डब्बू और शंकर कोरंगा ने यूसीसी को समान न्याय और सामाजिक समरसता की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया। वक्ताओं ने कहा कि यह कानून महिलाओं के अधिकारों को और अधिक मजबूत करता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड हाईकोर्ट ने रोकी पेंशन कटौती

कार्यक्रम के दौरान ऑनलाइन क्विज सहित चित्रकला, निबंध, स्लोगन और रील प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। विभिन्न विद्यालयों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं तथा महिला समूहों ने स्थानीय उत्पादों के स्टॉल लगाए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार पांडे, अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र नेगी, नगर आयुक्त परितोष वर्मा सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Ad_RCHMCT