हल्द्वानी। बाइक सवार उचक्कों ने अलग-अलग स्थानों पर दो लोगों के हाथ से मोबाइल फोन और पर्स लूट लिया। इसके बाद उचक्के फरार हो गए। तहरीर पर पुलिस उचक्कों की तलाश में जुट गई है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में गैस गोदाम रोड निवासी धर्मेंद्र मुखिया ने कहा है कि वह बीती 26 अप्रैल को किसी काम से आरके टैंट हाउस रोड से जा रहा था कि तभी तभी पीछे से दो लडके मोटर साइकिल से आये और उसके हाथ से फोन छीन लिया। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, दोनों फरार हो गए।
वहीं दूसरी तहरीर में भवानी पुरम, मुखानी निवासी कंचन पत्नी रमेश बडोला ने कहा है कि 26 अप्रैल को ही उसके हाथ से बाइक सवार दो युवक पर्स ले उड़े। पर्स में हजारों की नगदी समेत अन्य जरूरी दस्तावेज बताए गए हैं। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस उचक्कों की तलाश में जुट गई है।
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2024/01/Ad-GirijaParamedical.jpeg)
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2023/06/Ad-RenaissanceCollege-4.jpeg)
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2023/06/Ad-TulsiPustakBhandar.jpeg)