बड़ी खबर-गैर राज्य से बच्ची को दरिंदे से बचा लाई उधम सिंह नगर पुलिस,दरिंदा गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

गैर राज्य से बच्ची को दरिंदे से बचा लाई उधम सिंह नगर पुलिस,दरिंदा गिरफ्तार

दिनांक 29-6-2022 को वादिनी कोतवाली सितारगंज,जनपद उधम सिंह नगर की लिखित तहरीर बाबत उनके पड़ोस में रहने वाले केशव पुत्र घासीराम, जो पहले से शादीशुदा है।

द्वारा दिनांक 28-6-2022 को उनकी नाबालिग पुत्री उम्र 15 वर्ष को बहला-फुसलाकर घर से भगा ले जाने के सम्बन्ध में थाना सितारगंज में मु०एफआईआर-239/2022 धारा-363 भादवि बनाम केशव पंजीकृत किया गया था।

उपरोक्त अपहृता की बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  व पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी सितारगंज व प्रभारी निरीक्षक के दिशा-निर्देशानुसार थाने से टीम गठित कर उपरोक्त गुमशुदा की बरामदगी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे

व गठित टीम द्वारा आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की छानबीन कर जनपद बरेली, पीलीभीत, मुरादाबाद व जनपद रामपुर में लगातार बरामदगी के प्रयास किये गये। गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 9.7.2022 को गुमशुदा/ अपहृता …… को रोडवेज बस स्टैंड, थाना कटघर, जिला मुरादाबाद उ0प्र0 से अभियुक्त केशव कुमार पुत्र घासीराम निवासी ग्राम पहाड़ी उकरौली, थाना सितारगंज, जिला उधम सिंह नगर मूल निवासी ग्राम सहायपुर, पोस्ट सरदार नगर, थाना नवाबगंज, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश के कब्जे से बरामद किया गया

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में अब ऑटो का इंतजार करना हुआ खत्म, रामनगर में हिटो हिट एप लॉन्च

तथा मुकदमे में धारा 366/376(3) भा0द0वि0 व 5/6 पोक्सो अधि0) की बढ़ोतरी की गयी। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कराया जा रहा है।

पुलिस टीम द्वारा लगातार कड़ी मेहनत व कठिन परिश्रम कर उपरोक्त अपहृता को बरामद किया गया जिसके लिये पीडित परिवार व स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस प्रशासन का आभार प्रकट किया व पुलिस द्वारा किये गये कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  राजनीति की साजिश: विपक्षी को फंसाने के लिए पूर्व जिपं सदस्य ने रच दी खुद की हत्या की कहानी

अभियुक्त का नाम पता

1- केशव कुमार पुत्र घासीराम निवासी ग्राम पहाड़ी उकरौली, थाना सितारगंज, जिला उधम सिंह नगर मूल निवासी ग्राम सहायपुर, पोस्ट सरदार नगर, थाना नवाबगंज, जिला बरेली।

Ad_RCHMCT