उधमसिंहनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, भारी मात्रा मे कच्ची शराब के साथ एसओजी ने एक तस्कर को किया गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

उधमसिंहनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, भारी मात्रा मे कच्ची शराब के साथ एसओजी ने एक तस्कर को किया गिरफ्तार।।

उधमसिंहनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध कच्ची शराब के साथ एसओजी ने एक तस्कर को किया गिरफ्तार।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर द्वारा जनपद उधमसिंह नगर की एस०ओ०जी व ए०डी०टी०एफ० टीम को जनपद उधमसिंह नगर क्षेत्र में नशे के कारोबार करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे।

जिस क्रम में एस० ओ०जी०/ ए०डी०टी०एफ० की टीम द्वारा चैकिंग के दौरान सोमवार को अभियुक्त जसवन्त सिंह उर्फ पप्पी पुत्र स्व0 रंजीत सिंह निवासी रामेश्वरपुर लालपुर जनपद उधमसिंह नगर को रामेश्वरपुर लालपुर से गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में संदिग्ध परिस्थितियों मे गोली लगने से युवक की हुई मौत, फैली सनसनी

अभि० के कब्जे से एक प्लास्टिक के कट्टे में 110 पाउच लगभग 55 ली० अवैध कच्ची शराब व 01 अदद मो0सा0 तथा अभि० के घर से अलग- अलग गेलनों, ट्यूबों, पाउचों में 1055 ली० कुल 1110 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में अभियुक्त जसवन्त सिंह उर्फ पप्पी उपरोक्त द्वारा बताया गया कि वह अपने भाई चरन सिंह उर्फ काका पुत्र स्व० रंजीत सिंह निवासी रामेश्वर लालपुर जनपद उधमसिंह नगर के साफ मिलकर गांव के पीछे बोर नदी के किनारे भट्टी लगाकर कच्ची शराब बनाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर, इस अधिकारी को निलंबित करने के दिए निर्देश

तथा फिर उन्हें पत्रियों/गेलनों में भरकर डिमांड के हिसाब से किच्छा, रुद्रपुर, ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में बेचते हैं। गिरफ्तार अभियुक्त जसवन्त सिंह उर्फ पप्पी उपरोक्त व फरार अभियुक्त चरन सिंह उर्फ काका उपरोक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली किच्छा में मुOFIR NO. 278/2022 में धारा 60/72 EX. ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया है। जनपद उधमसिंह नगर में पहली बार कच्ची शराब की इतनी बड़ी खेप पकड़ी गयी है।

गिरफ्तार अभियुक्त –
जसवन्त सिंह उर्फ पप्पी पुत्र स्व0 रंजीत सिंह निवासी रामेश्वरपुर लालपुर जनपद उधमसिंह नगर

यह भी पढ़ें 👉   हल्द्वानी में आवासीय प्रोजेक्ट के अंतर्गत कार्य करे जिला विकास प्राधिकरणः अग्रवाल

फरार अभियुक्त.
चरन सिंह उर्फ काका पुत्र स्वo रंजीत सिंह निवासी रामेश्वरपुर लालपुर जनपद उधमसिंह नगर

बरामद माल –

  1. गोदाम के अन्दर से 18 गैलन, 02 रबड़ की काली रंग की ट्यूब में 1055 लीटर व एक प्लास्टिक के कट्टे में 110 पाउच (55 ली0) कुल 1110 लीटर अवैध कच्ची शराब ।
  2. एक अदद मो0सा0 संख्या UK06H 1333 हीरो सूपर स्प्लैण्डर
Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali