उत्तराखंड में बेकाबू बस का कहर: सड़क पर मचाया आतंक, घायल हुए कई लोग

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक बार फिर तेज रफ्तार की त्रासदी देखने को मिली है। चमोली जिले के जोशीमठ में शनिवार देर रात पैनखंडा महोत्सव से लौट रही बस अनियंत्रित होकर रविग्राम के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस भीषण हादसे में कुल 7 लोग घायल हुए हैं।

दुर्घटना में दो युवक, शिवम बिष्ट और सिद्धार्थ पंवार गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एक घायले को तत्काल देहरादून रेफर कर दिया गया। वहीं, पांच अन्य घायल मामूली चोटों के साथ सुरक्षित रहे और रात ही प्राथमिक उपचार के बाद घर लौट गए।

यह भी पढ़ें 👉  दर्दनाक हादसा: भवाली–अल्मोड़ा हाईवे पर स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत

थाना प्रभारी डीएस रावत ने बताया कि बस महोत्सव समिति द्वारा दूर-दराज से आए लोगों को छोड़ने के लिए चलायी जा रही थी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस के ब्रेक फेल होने से यह दुर्घटनाग्रस्त हुई। वहीं, मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ड्राइवर लापरवाही से वाहन चला रहा था। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  सी इ ओ ने किया कई विद्यालयों का निरीक्षण, दिसम्बर में बोर्ड परीक्षार्थियों का पाठ्यक्रम हर हाल में पूरा करने के दिए निर्देश….....

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर गौतम कुमार ने बताया कि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को उच्च स्तरीय उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। अन्य पांच घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। पुलिस और स्थानीय प्रशासन हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

Ad_RCHMCT