बाइक सवार युवकों को अनियंत्रित वाहन ने मारी टक्कर,मौत

ख़बर शेयर करें -

रामनगर। बाइक पर सवार होकर कोटाबाग जा रहे बाइक सवार दो युवकों को अनियंत्रित ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दो युवक काशीपुर एवं जसपुर से रामनगर होते हुए किसी कार्य से कोटाबाग जा रहे थे। इस दौरान बैलपड़ाव में कोटाबाग चौराहे पर एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।  जिसके बाद बैलपड़ाव चौकी पुलिस ने दोनों की हालत गम्भीर देखते हुए हायर सेंटर रामनगर भेज दिया लेकिन उपचार के दौरान दोनों बाइक सवारों की दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल चिड़ियाघर में सफेद बाघ की जल्द हो सकती है एंट्री

घटना की जानकारी परिजनों को देने के साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना के संबंध में एक मृतक के रिश्तेदार जहीर ने बताया कि इस दुर्घटना में उसका रिश्तेदार असद निवासी जसपुर एवं काशीपुर निवासी शाहिद रजा आज सुबह बाइक से कोटाबाग के लिए निकले थे इसी बीच उनकी बाइक पर किसी अज्ञात वाहन चालक ने बैलपडाब क्षेत्र में टक्कर मार दी जिसमें दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई है