यहां रेलवे ट्रेक पर पड़ा मिला अज्ञात शव, क्षेत्र में सनसनी

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं। यहां रेलवे ट्रेक पर अज्ञात शव पड़ा मिला है। इससे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपीएफ की टीम ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(देहरादून) धामी कैबिनेट में लिए गये महत्वपूर्ण फैसले

जानकारी के अनुसार लालकुआं जंक्शन क्षेत्र अंतर्गत सिडकुल हाल्ट के पास रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। इसकी सूचना पर जीआरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध खनन पर लगे अंकुश, पुराने वालों पर भी हो कार्रवाईः डीएम

जीआरपीएफ ने शव कब्जे में ले लिया। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। रेलवे पुलिस उपनिरीक्षक मीनाक्षी मीणा ने बताया कि किस ट्रेन से हादसा होने पर व्यक्ति की मृत्यु हुई है, इस बारे में भी पता लगाया जा रहा है। साथ ही मृत व्यक्ति की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।