हल्द्वानी-शराब पीकर रेलवे फाटक पर किया हंगामा, वायरल वीडियो पर SSP ने लिया संज्ञान, चार युवक हिरासत में

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchalनैनीताल (बनभूलपुरा): सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो ने पुलिस महकमे को हरकत में ला दिया, जिसमें कुछ युवक बनभूलपुरा स्थित रेलवे फाटक के पास सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए आपस में झगड़ते और मारपीट करते दिखाई दे रहे थे। इस घटना से क्षेत्र में सार्वजनिक शांति भंग होने की स्थिति उत्पन्न हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा में दोबारा कमान संभालेंगे महेंद्र भट्ट, संगठन में नया कीर्तिमान


वीडियो के वायरल होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा श्री सुशील जोशी को तत्काल सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।


थानाध्यक्ष की टीम ने तत्परता दिखाते हुए वीडियो में दिख रहे चार हुड़दंगबाजों की पहचान कर उन्हें हिरासत में ले लिया। पकड़े गए युवकों में—
• रोहित बिष्ट निवासी नवाबी रोड
• क्षितिज सिंह निवासी नवाबी रोड
• अमित निवासी बिटोरिया
• दिलशाद निवासी बागजाला, गोलापार
शामिल हैं। इनके पास से मौके पर मौजूद दो मोटरसाइकिलें—UK-04 AG 0164 और UK-04 AJ 6237—को सीज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मेडिकल कॉलेजों की लागत बढ़ने पर विभागीय मंत्री नाराज, अधिकारियों को फटकार


पुलिस ने पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान की कार्यवाही करते हुए सभी आरोपियों से जुर्माना भी वसूल किया है।
जनपद नैनीताल पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर अनुशासन बनाए रखें और इस प्रकार की अराजकता से बचें, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Ad_RCHMCT