नशे के खिलाफ अभियान में यूएस नगर पुलिस ने दो और आरोपी दबोचे

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। कार्बेट हलचल

ऊधमसिंह नगर पुलिस को नशे के खिलाफ जारी अभियान में एक और सफलता मिली है। थानाध्यक्ष पुलभट्टा और उनकी टीम ने मंगलवार, 22 नवंबर को  चैकिंग के दौरान नदेली तिराहे के पास दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी  चम्पावत से चरस मंगाकर उसे बरेली के किसी व्यक्ति को बेचने जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

डेढ़ किलो से ज्यादा चरस बरामद

थानाध्यक्ष पुलभट्टा की टीम ने  मंगलवार को चैकिंग के दौरान नदेली तिराहे के पास जसवन्त सिंह उर्फ जस्सू उर्फ गिलासी निवासी सलमता, नानकमत्ता उधमसिंह नगर और जसविन्दर सिंह उर्फ बिन्दर निवासी बिचुवा, नानकमत्ता को प्लेटिना बाइक (UK06AH-3481) में रोका। इनके पास से हरे रंग के प्लास्टिक के बैग् में 1.700 किलो अवैध चरस बरामद हुई।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-उत्तराखंड STF की ANTF टीम का नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार,करीब 90 लाख रूपये की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार

चम्पावत से लाकर बरेली में बेचता था

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह गुरुदेव सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी बिचुवा, नानकमत्ता के रिश्तेदार हैं। जसवन्त सिंह उर्फ जस्सू उर्फ गिलासी गुरुदेव सिंह का सगा दामाद और जसविन्दर सिंह उर्फ बिन्दर गुरुदेव सिंह का भानजा है। जसविंदर के बेटे का नाम बलजीत सिंह है, दोनो पिता पुत्र चरस का काम करते है यह लोग गनियारों चम्पावत के श्यामू और टिकम से 50 हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से चरस खरीदकर 1 लाख रुपये किलो के हिसाब से सितारगंज, पुलभट्टा, किच्छा आदि स्थानों में बेचते है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चैकिंग में पुलिस ने स्कूटी से बरामद की ढ़ाई किलो चरस, एक गिरफ्तार

तीन लाख से ज्यादा की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में

पकड़े गये दोनों आरोपियों ने बताया कि यह चरस वह छेदा लाल गंगवार उर्फ तिवारी निवासी बहापुर बहेड़ी को बेचने जा रहे थे, लेकिन पुलभट्टा के पास चैकिंग के दौरान पकड़े गए।  इनसे बरामद मोबाइल फोन और बाइक मुख्य अभियुक्त गुरुदेव सिंह की है। बरामद चरस की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 3.40 लाख रुपये है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इन दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना नानकमत्ता में पहले से आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।