उत्तराखंड-(ब्रेकिंग) राज्य में 4 दिन शीतलहर की चेतावनी,मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट।।

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – उत्तराखंड राज्य में अगले 4 दिन मौसम में परिवर्तन होने की मौसम विभाग ने चेतावनी दी है।मौसम विभाग के अनुसार बेहद कड़कड़ाती ठंड का एहसास होने वाला है मौसम विभाग ने अगले 4 दिन के लिए राज्य में शीतलहर की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और हल्की बारिश की संभावना जताई है जिसके चलते आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट आने के साथ ही ठंड में और बढ़ोतरी होने की संभावना है। प्रदेश में मौसम प्रतिदिन बदल रहा है। जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं ठंड बढ़ने के साथ ही पर्वतीय इलाकों में तापमान में खासी गिरावट दर्ज की जा रही है

यह भी पढ़ें 👉  चोरी का ‘गैंगस्टर कनेक्शन’, 14 बाइक के साथ पूरा नेटवर्क बेनकाब

मौसम विभाग ने बताया है कि राज्य के ज्यादातर जिलों में बादल छाए रहेंगे धूप आने से धुंध और पाला पड़ने की संभावना है जबकि मैदानी इलाकों में कोहरा छाया रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  रिश्वतखोरी का पर्दाफाश, खंड शिक्षा अधिकारी और प्रधानाध्यापक गिरफ्तार

मौसम विभाग पूर्वानुमान के मुताबिक आज राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों के कुछ स्थानों और शेष जनपदों के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. वहीं, राज्य के मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार बर्फबारी की संभावना 2500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक कई जिलों में टेंपरेचर काफी कम हो सकता है शीतलहर के कारण सुबह और शाम के समय सर्दी बढ़ने की प्रबल संभावना है और मैदानी वह पर्वतीय इलाकों में रात को पाला पड़ने से ठंड में बढ़ोतरी होगी। राज्य में मुक्तेश्वर, मसूरी और रानी चोरी क्षेत्र में सबसे कम तापमान पाया गया है और राज्य में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ पड़ने की भी संभावना जताई जा रही है।

Ad_RCHMCT