उत्तराखंड-(ब्रेकिंग) रिर्सोट मे फंसे लोगों का इस तरह ह़ो रहा रेस्क्यू,वीडियो देख जमीन खिसका देगा पैरों तले से,देखिये वीडियो।।

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड-(ब्रेकिंग) रिर्सोट मे फंसे लोगों का इस प्रकार ह़ो रहा रेस्क्यू,जमीन खिसका देगा पैरों तले से,देखिये वीडियो।।

जनपद पौड़ी-अरण्यम रिसोर्ट में फंसे लोगों के रेस्क्यू हेतु SDRF टीम पहुंची

जनपद पौड़ी गढ़वाल,मोहनचट्टी में अरण्यम रिसोर्ट में कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम SI सचिन रावत के हमराह घटनास्थल पर पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(उत्तराखंड) शासन से बड़ी खबर, आईएएस, पीसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण

प्रातः काल रिसोर्ट में फंसे एक परिवार द्वारा बताया गया की वह अरण्यम रिसोर्ट में फंस गए है। रिसोर्ट एक पहाड़ी के बहुत नजदीक है

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः धामी कैबिनेट ने इन प्रस्तावों पर लगाई मुहर

व पास ही बरसाती नाले का पानी भी लगातार बढ़ रहा है जिससे पहाड़ी के दरकने का अंदाज़ा है।

सभी सम्पर्क मार्ग टूट गए ,हमे अत्यधिक खतरा महसूस हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  एसटीएफ ने नशे की कमर तोड़ी, 45 लाख की हेरोइन सहित तस्कर गिरफ्तार

उक्त सूचना मिलते ही टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई है व रेस्क्यू कार्य गतिमान है।

Ad_RCHMCT