उत्तराखंड-(BREAKING) गाड़ी नदी मे गिरने की सूचना पर SDRF चला रहा सर्चिग अभियान,नंबर प्लेट मिली पड़ी,अभी तक नहीं चला वाहन का पता,देखिये वीडियो।।

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड राज्य से बड़ी खबर सामने आ रही है,जहाँ एक वाहन के नदी मे गिरने की सूचना पर SDRF ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है।

पुलिस चौकी ब्यासी से सूचना प्राप्त हुई कि कौड़ियाला के पास एक गाड़ी गिर गई है । उक्त सूचना पर SDRF पोस्ट बयासी से रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर रवाना हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः संदिग्ध हालात में फंदे पर लटके मिले व्यापारी दंपत्ति के शव

रेस्क्यू टीम ब्यासी से Hc सुरेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि नदी के पास गाड़ी की नंबर प्लेट पड़ी है। गाड़ी का नंबर UP15AD-2158 है।सर्चिंग जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी का बुधवार को हल्द्वानी दौरा, जानें पूरा कार्यक्रम

उक्त सूचना पर थाना मुनीकीरेती से बताया गया कि गाड़ी नदी में गिरी है डीप डाइविंग टीम की आवश्यकता है।अतः SDRF पोस्ट ढालवाला से डीप डाइविंग टीम को भी घटनास्थल हेतु रवाना किया गया।

Ad_RCHMCT