उत्तराखंड बजट 2025: कृषि, ऊर्जा और अवसंरचना पर विशेष ध्यान

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड की धामी सरकार ने 2025 के लिए 1 लाख 1 हजार 175 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है, जिसमें राज्य के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए सात प्रमुख क्षेत्रों पर विशेष फोकस किया गया है: कृषि, ऊर्जा, अवसंरचना, संयोजकता, आयुष, कृषि और पर्यटन।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बारिश बनी आफत: इस एनएच में आया मलवा, बस और ट्रक दबे

इस बजट में कई महत्वपूर्ण मेगा प्रोजेक्ट्स और योजनाओं का ऐलान किया गया है:

  • मेगा प्रोजेक्ट योजना के तहत 500 करोड़ रुपये का आवंटन।
  • जमरानी बांध के लिए 625 करोड़ रुपये।
  • सौंग बांध के लिए 75 करोड़ रुपये।
  • लखवाड़ बांध के लिए 285 करोड़ रुपये।
  • राज्यों के लिए विशेष पूंजीगत सहायता के तहत 1500 करोड़ रुपये।
  • जल जीवन मिशन के लिए 1843 करोड़ रुपये।
  • नगर पेयजल योजनाओं के लिए 100 करोड़ रुपये।
  • अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्रों के विकास के लिए 60 करोड़ रुपये।
  • अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों के लिए 8 करोड़ रुपये का प्रावधान।
यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand weather-तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान, इन जिलों में आकाशीय बिजली चमकने, तेज हवाएं चलने की संभावना

इसके अतिरिक्त, एमएसएमई उद्योगों के लिए 50 करोड़ रुपये, मेगा इंडस्ट्री नीति के लिए 35 करोड़ रुपये, और स्टार्टअप उद्यमिता प्रोत्साहन के लिए 30 करोड़ रुपये का भी प्रावधान किया गया है।