उत्तराखंडः पुलिस और बदमाशों के बीच चली गोलियां, इलाके में हड़कंप मचा

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। दून अस्पताल के सामने युवक पर फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपियों को पकड़ने के लिए डोईवाला के लालतप्पड़ क्षेत्र में बुधवार देर रात पुलिस ने चेकिंग के दौरान बैरियर लगाया। लेकिन आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिससे जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। इस गोलीबारी में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए जबकि एक फरार हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  युवती के साथ बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

घायल बदमाशों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी डोईवाला भेजा गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए जौलीग्रांट अस्पताल रेफर किया गया। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी देहरादून अजय सिंह मौके पर पहुंचे और मुठभेड़ स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल जाकर घायल आरोपियों की हालत का भी जायजा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए सरकार ने उठाए कई अहम कदम, लौटे 6282 लोग

पुलिस ने मुठभेड़ में घायल दोनों आरोपियों की पहचान 25 वर्षीय सोहेल खान और 23 वर्षीय शानू के रूप में की है। ये दोनों दून अस्पताल के सामने हुई फायरिंग के मुख्य आरोपी बताए जा रहे हैं। इनके खिलाफ कोतवाली नगर देहरादून में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है। मुठभेड़ के दौरान आरोपियों के कब्जे से एक स्कूटी, दो तमंचे, जिंदा राउंड और खोखा राउंड बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रिश्वतखोरी का पर्दाफाश, खंड शिक्षा अधिकारी और प्रधानाध्यापक गिरफ्तार

फरार आरोपी की खोज में पुलिस जंगल में सघन तलाशी अभियान चला रही है। इस घटना के बाद देहरादून शहर और आसपास के इलाकों में पुलिस अलर्ट जारी है और सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगी और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाब होगी।

Ad_RCHMCT