देहरादून।अब तक की बड़ी खबर राजधानी देहरादून से उत्तराखंड कैबिनेट से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आगामी 10 फरवरी को 4 बजे सचिवालय में कैबिनेट बैठक बुलाई गई है। माना जा रहा है कि इस बैठक में कई बड़े और अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।
देहरादून में सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में स्थित वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली सभागार में 10 फरवीर को कैबिनेट बैठक बुलाई गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रदेश मंत्रिमंडल जोशीमठ भू-धंसाव प्रभावितों के पुनर्वास – विस्थापन पर जिलाधिकारी चमोली द्वारा सुझाए गए विकल्पों सहित कई अहम फैसले ले सकता है।
न्याय विभाग ने इस पर सुझाव दिए थे जिसके बाद यह विधायी विभाग को भेजा गया था। अब सुझावों में संशोधन के बाद कानून का मसौदा दोबारा न्याय विभाग को भेज दिया गया है।
इसके साथ ही बैठक में विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए सख्त नकल विरोधी कानून के ड्राफ्ट पर भी मुहर लगने की संभावना है। राज्य सरकार पटवारी भर्ती कि परीक्षा से पहले नक़ल विरोधी कानून लाने कि तैयारी में है। सरकार नकल माफिया के लिए उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान ला सकती है।