उत्तराखंड निकाय चुनावः बगावत पर अडिग इतने नेता भाजपा से निष्कासित

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड निकाय चुनाव की सरगर्मी के बीच बागियों ने राजनीतिक दलों की मुश्किलें बढ़ाई हुई हैं। ऐसे में इन नेताओं पर अब संगठनस्तर पर एक्शन लिया जाने लगा है। इस क्रम में भाजपा ने सात जिलों से कुल 139 बागी नेताओं को निष्कासित किया है, जो अपनी ही पार्टी के प्रत्याशियों के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे थे। निष्कासन के बाद कई बागी नेताओं ने मीडिया के सामने अपनी नाराजगी जताते हुए बीजेपी पर तीखे आरोप भी लगाए। कुछ ने तो पार्टी को कांग्रेस युक्त करार देते हुए तंज भी कसा।

यह भी पढ़ें 👉  अंकिता भंडारी केस से संबंधित सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे भ्रामक तथ्यों के संबंध में पुलिस का स्पष्टीकरण, देखिये video

बीजेपी ने बागी नेताओं को आठ जनवरी तक का समय दिया था और उन्हें पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन देने का अल्टीमेटम दिया था। इसके बावजूद कई नेताओं ने पार्टी के प्रत्याशियों को समर्थन नहीं दिया, जिसके बाद पार्टी ने जिलों से बागी नेताओं की सूची मंगाकर कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand weather-आज देहरादून, नैनीताल सहित इन जिलों में शीत दिवस, घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट

गढ़वाल मंडल में सबसे ज्यादा बागी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है। शनिवार को 100 नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया गया, जिनमें से सबसे ज्यादा 73 बागी नेता देहरादून महानगर से थे। प्रदेश बीजेपी ने सभी जिला अध्यक्षों को अपने-अपने जिलों में बागी नेताओं के निष्कासन के लिए अधिकृत किया था।

यह भी पढ़ें 👉  SSB की बड़ी कार्रवाईः नेपाल जाने से पहले पकड़ा गया नशे का सौदागर

उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा कि गढ़वाल और कुमाऊं मंडल दोनों मिलाकर कुल 139 नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं को निष्कासित किया गया है, जो निकाय चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे थे।

Ad_RCHMCT