उत्तराखंड: यहां पहाड़ी दरकने से हाईवे में आया मलवा, तीन घंटे तक यातायात ठप

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़-धारचूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर खिरचना के पास पहाड़ी दरकने से तीन घंटे तक आवाजाही बंद रही। इस घटना के कारण यात्री और वाहन चालक फंसे रहे और सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। यात्रियों को हाईवे खुलने का घंटों इंतजार करना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सांसद अनिल बलूनी के जन्म दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कुष्ठ आश्रम में राशन और फल वितरण

बीआरओ (ब्रिज कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग) की टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से मलबा और बोल्डर हटाए, जिसके बाद सड़क को तीन घंटे बाद खोला जा सका। इस दरकने के कारण हाईवे पर भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर गिर गए थे। यह मार्ग आदि कैलाश, नारायण आश्रम, मुनस्यारी और अन्य पर्यटक स्थलों को जोड़ता है, जहां हर रोज बड़ी संख्या में पर्यटक भी आवाजाही करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी रेलवे भूमि अतिक्रमण केस—फैसले से पहले नैनीताल पुलिस का एक्शन मोड ON, 121 उपद्रवियों पर कार्रवाई, 21 उपद्रवियों को किया गिरफ्तार

संयोग से इस घटना में कोई भी वाहन बोल्डरों की चपेट में नहीं आया और बड़ा हादसा टल गया। हाईवे बंद होने से 150 से अधिक वाहन और 400 से ज्यादा यात्री फंसे रहे। जैसे ही मार्ग खुला, यात्रियों और वाहन चालकों ने राहत की सांस ली और अपनी यात्रा जारी रखी।

Ad_RCHMCT