उत्तराखंडः चैकिंग कर रहे पीआरडी जवान को कार ने कुचला, मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सोमवार को एक और हादसा हुआ है। राजधानी देहरादून के क्लेमेनटाउन क्षेत्र में सोमवार को तेज रफ्तार कार ने चेकिंग कर रहे पीआरडी जवान को कुचल दिया। यह घटना डाट काली माता मंदिर टनल के पास हुई। 

जानकारी के अनुसार, कार सहारनपुर से देहरादून की ओर आ रही थी। हादसे के बाद कार का चालक यूटर्न लेकर सहारनपुर की ओर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  करवाचौथ की खरीददारी के दौरान चोरी करने वाली बुवा भतीजी महिला चोर गैंग को पुलिस ने चोरी के सामान के साथ किया गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पीआरडी जवान को अस्पताल ले गई, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राज्य कर अधिकारी सचल दल कुंदन सिंह तोमर की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  डेढ़ लाख उम्मीदवारों की मेहनत पर पलीता, पेपर लीक मामले में घिरी यूकेएसएसएससी 

कुंदन सिंह तोमर के अनुसार, वे अपनी टीम के साथ सोमवार सुबह माता मंदिर टनल के पास चेकिंग कर रहे थे, तभी सहारनपुर की ओर से तेज रफ्तार काले रंग की HR नंबर वाली कार आई और सड़क से हटकर खड़े पीआरडी जवान 35 वर्षीय जंग बहादुर को टक्कर मार दी। जंग बहादुर की तैनाती राज्य सचल दल आशारोड़ी में थी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इस परीक्षा को लेकर दी बड़ी अपडेट

कार सवार टक्कर मारने के बाद घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन जवान की जान नहीं बचाई जा सकी। थाना क्लेमेन्टटाउन प्रभारी दीपक धारीवाल ने कहा कि इस मामले में अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Ad_RCHMCT