उत्तराखंड रजिस्ट्रार कानूनगो संघ की बैठक सम्पन्न,राकेश पल्लव प्रदेश अध्यक्ष त़ो मनोज पांडेय प्रदेश महामंत्री,निर्विरोध निर्वाचित धोषित।।
रामनगर-उत्तराखंड रजिस्ट्रार कानूनगो संघ की एक बैठक आज़ शनिवार को रामनगर के कृष्णा गार्डन वेंकट हॉल में आयोजित की गयी।
बैठक में प्रदेश के 13 ज़िलों के ज़िलाध्यक्ष/ जिला मंत्री तथा समस्त सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बैठक में संघ की नयी कार्यकारिणी का निर्विरोध निम्नवत गठन किया गया, हेमराज चौहान संरक्षक, राकेश पल्लव प्रदेश अध्यक्ष, मनोज पांडेय प्रदेश महामंत्री, लवकेश शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अमरीश शर्मा कनिष्ठ उपाध्यक्ष, गंगा प्रसाद उनियाल सहमंत्री,दीपक वेदवाल तथा मनोज जोशी सगठन मंत्री, राजेश मरवाह कोषाध्यक्ष, नरेंद्र रावत लेखा परीक्षक निर्वाचित घोषित किए गए।
समस्त निर्वाचित पदाधिकारियों को योगेश कुमार वर्मा, निर्वाचन अधिकारी/सेवा निवृत्त तहसीलदार द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी।
बैठक में वरिष्ठ रजिस्ट्रार कानूनगो ललित मोहन पोखरियल, बनवारी लाल, मधुकर जैन, बिजेंद्र कुमार, मोहित वोहरा, जगेंद्र सिंह चौहान अकरम अली, प्रदीप डोभाल, प्रवीण कुमार दीपेन्द्र पवाँर, प्रमोद कुमार, प्रेम प्रकाश गोस्वामी इत्यादि उपस्थित रहे।