उत्तराखंडः छेड़छाड़ और अभद्रता मामले में दोषी शिक्षक जांच के बाद बहाल

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में जीआईसी बुल्लावाला के शिक्षक अजय राजपूत को प्रधानाचार्य से अभद्रता और छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपों में निलंबित किया गया था, लेकिन अब उन्हें बहाल कर दिया गया है। अपर निदेशक गढ़वाल, कंचन देवराड़ी ने इस मामले में आदेश जारी करते हुए शिक्षक की बहाली की पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षा विभाग की लापरवाही: सैकड़ों शिक्षकों के तबादले लटके

सहायक अध्यापक एलटी अजय राजपूत को 10 मई 2024 को निलंबित किया गया था और उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा पौड़ी से संबद्ध कर दिया गया था। इसके बाद, उनके खिलाफ मुख्य शिक्षा अधिकारी रुद्रप्रयाग द्वारा की गई जांच में यह पाया गया कि उन पर लगाए गए चारों आरोपों में से कोई भी आरोप साबित नहीं हुआ। जांच रिपोर्ट के आधार पर अजय राजपूत को चेतावनी देते हुए बहाल कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand Weather-तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान, नैनीताल, अल्मोड़ा सहित इन आठ जिलों मे गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना

शिक्षक अजय राजपूत ने इस निर्णय पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें नौ महीने पहले झूठे आरोपों के कारण निलंबित किया गया था। उन्होंने दावा किया कि जांच में उन पर लगाए गए सभी आरोपों की कोई पुष्टि नहीं हुई, और इस मामले में उन्हें न्याय मिला है।