उत्तराखंडः यहां खेत में होमगार्ड का अधजला शव मिलने से मचा हड़कंप

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के झबरेड़ा थाना क्षेत्र के बेहडेकी सैदाबाद गांव में एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में होमगार्ड का अधजला शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव की पहचान 50 वर्षीय अरविंद के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में होमगार्ड के तौर पर तैनात था।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-सीएम हेल्पलाइन 1905 में समय पर समस्याओं का निवारण न करने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए - मुख्यमंत्री

जानकारी के अनुसार, अरविंद मंगलवार को खेत में गन्ने की पत्तियां जलाने गया था, लेकिन जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने नौकर को खेत में भेजा। जब देर रात नौकर ने खेत में अरविंद का अधजला शव पड़ा देखा तो उसने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रंक एंड ड्राइव तथा रेश ड्राइविंग के विरुद्ध दून पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, शराब पीकर वाहन चलाने वाले 41 व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने माना कि गन्ने की पत्तियां जलाने के दौरान आग की चपेट में आने से अरविंद की मौत हो सकती है, हालांकि, पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षकों के संत्रात लाभ और बीमा भुगतान में नया निर्देश जारी

झबरेड़ा थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की सही जांच की जा रही है। इस दुखद घटना ने क्षेत्र में एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है, और स्थानीय लोग अब यह जानने के लिए बेसब्री से पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।