उत्तराखंडः इस जिले में कोतवाल और दरोगाओं के ट्रांसफर

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में पुलिस महकमे में ट्रांसफर का सिलसिला जारी है, और इसी कड़ी में हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने दो इंस्पेक्टर और दो उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। पुलिस विभाग की कार्यकुशलता और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए यह बदलाव किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  चाय के लाइसेंस पर चल रही थी बेकरी, खाद्य सुरक्षा विभाग ने पकड़ा

रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में आईपीएस की तैनाती के बाद इंस्पेक्टर नरेंद्र बिष्ट को एक बार फिर हरिद्वार एसओजी की कमान सौंपी गई है। वहीं, उप निरीक्षक भगवान महर को बुग्गावाला थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। भगवान महर के बुग्गावाला थानाध्यक्ष बनने की चर्चा जिले में पहले ही शुरू हो गई थी, और लिस्ट जारी होते ही यह कयास सही साबित हुए।

यह भी पढ़ें 👉  पकड़ में आया  हल्द्वानी एसटीएच से फरार हुआ कैदी

इसके अलावा, उप निरीक्षक मनोज शर्मा को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का वाचक बनाया गया है, और एसओजी प्रभारी रहे इंस्पेक्टर दिगपाल कोहली को सर शाखा भेजा गया है।

एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल के जनसंपर्क अधिकारी विपिन चंद्र पाठक ने बताया कि इन ट्रांसफरों का उद्देश्य बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखना है। यह ट्रांसफर नगर निकाय चुनावों के बाद पुलिस विभाग में किए गए पहले बड़े बदलाव हैं। एसएसपी द्वारा स्थानांतरित किए गए अधिकारियों को जल्द ही चार्ज लेने के निर्देश दिए गए हैं।