उत्तराखंडः इस इलाके में अज्ञात शव मिलने से मचा हड़कंप

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। चम्पावत जिले के टनकपुर क्षेत्र अंतर्गत बूम घाट में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड भाजपा ने सात मोर्चों के लिए प्रदेश प्रभारियों की घोषणा, देखें सूची

घटना 28 सितंबर की है, जब कोतवाली टनकपुर से एसडीआरएफ (SDRF) टीम को सूचना मिली कि बूम घाट क्षेत्र में पानी में एक शव दिखाई दे रहा है। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक दीपक जोशी के नेतृत्व में SDRF की टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ तुरंत मौके के लिए रवाना हुई।

टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया और थोड़ी ही देर में एक अज्ञात पुरुष का शव बरामद कर लिया। शव को शिनाख्त के लिए जिला पुलिस को सौंप दिया गया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है और पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी–काठगोदाम एवं रामनगर में शहरी नदी प्रबंधन योजना (URMP) हेतु स्थलीय निरीक्षण सम्पन्न

गौरतलब है कि बरसात के बाद नदियों का जलस्तर कम होते ही इस तरह के मामले सामने आने लगे हैं। प्रशासन और पुलिस लगातार अलर्ट मोड में है और संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी भी बढ़ा दी गई है।

Ad_RCHMCT