Uttarakhand weather alert-राज्य में हो रही बारिश ने जन-जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है।वहीं मौसम विभाग ने राज्य में भारी बारिश का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए आरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार अगले 03 घंटों मे ( ऑरेंज अलर्ट दिनांक 28/08/2025, 08:55PM बजे से 28/08/ 2025,11:54 PM बजे तक) जनपद– देहरादून, टिहरीगढ़वाल, उत्तरकाशी, बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ, रूद्र प्रयाग में अलग-अलग स्थानों पर यथा– जाड़ी, साहिया, कालसी, विकासनगर, डोईवाला, नरेंद्र नगर, अगस्तमुनि, गंगी, फाटा, चोपता, लीती, बैजनाथ, जेठाई, होकरातथा इनके आस पास के क्षेत्रों मे ममध्यम से भारी वर्षा / बिजली कड़कने के साथ तूफान / तीव्र से बहुत तीव्र वर्षा होने की संभावना है




