Uttarakhand weather alert-(अभी-अभी) अगले 03 घंटों मे ( ऑरेंज अलर्ट ), इन इलाकों में भारी वर्षा / बिजली कड़कने के साथ / तीव्र से बहुत तीव्र वर्षा होने की संभावना

ख़बर शेयर करें -

Uttarakhand weather alert-राज्य में हो रही बारिश ने जन-जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है।वहीं मौसम विभाग ने राज्य में भारी बारिश का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए आरेंज अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में आबकारी विभाग की कार्रवाई, पाउच मे पैक कच्ची शराब बरामद

मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार अगले 03 घंटों मे ( ऑरेंज अलर्ट दिनांक 28/08/2025, 08:55PM बजे से 28/08/ 2025,11:54 PM बजे तक) जनपद– देहरादून, टिहरीगढ़वाल, उत्तरकाशी, बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ, रूद्र प्रयाग में अलग-अलग स्थानों पर यथा– जाड़ी, साहिया, कालसी, विकासनगर, डोईवाला, नरेंद्र नगर, अगस्तमुनि, गंगी, फाटा, चोपता, लीती, बैजनाथ, जेठाई, होकरातथा इनके आस पास के क्षेत्रों मे ममध्यम से भारी वर्षा / बिजली कड़कने के साथ तूफान / तीव्र से बहुत तीव्र वर्षा होने की संभावना है

Ad_RCHMCT