Uttarakhand weather:-इन जिलों मे भारी से भारी बारिश की संभावना,इतने जिलों में स्कूलों की छुट्टी,रेड अलर्ट

ख़बर शेयर करें -

देहरादून:-उत्तराखंड राज्य मे झमाझम बारिश का दौर जारी है है वहीं राज्य में मानसून पूरी तरह सक्रिय है फिलहाल बारिश से राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य में आज भारी से भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉   ओवरलोड ट्रक के पलटने से अफरा-तफरी, वाहन दबे

मौसम विज्ञान केंद्र ने आज मंगलवार को प्रदेशभर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। राज्य के जनपदों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। बुधवार को भी प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक मंगलवार को उत्तराखंड के चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। बाकी जनपदों में कहीं-कहीं भारी से भारी वर्षा हो सकती है। राज्य में कहीं-कहीं गर्जना के साथ बिजली चमकने एवं तीव्र दौर की वर्षा होगी। उन्होंने इस दौरान विशेष एहतियात बरतने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद-(देहरादून) कांस्टेबल का हृदयघात होने के कारण आकस्मिक निधन, पुलिस विभाग में शोक की लहर

उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी के दृष्टिगत राज्य के कई जिलों में जिलाधिकारियों ने ​उनके जिले के अंतर्गत आने वाले सभी शासकीय, गैर शासकीय,निजी स्कूलों और जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 11 जुलाई को अवकाश घोषित कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-अब उधमसिंहनगर जिले मे भी होली के अवकाश को लेकर जारी हुआ ये आदेश, पढ़े

वहीं निदेशक विक्रम सिंह ने भी आम जनता से सावधानी बरतने की भी अपील की है।