Uttarakhand weather-राज्य में अभी बारिश से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं दिखाई दे रही है।पहाड़ों से मैदानी इलाकों तक बारिश का दौर जारी है।राज्य में सोमवार को मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक भारी बारिश की आशंका जतायी गयी है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
21 और 22 अगस्त को इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के अनुसार अन्य जिलों के लिए 24 अगस्त तक येलो अलर्ट रहेगा जिस कारण हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए देहु,टिहरी, चंपावत,नैनीताल, पिथोरागढ़ तथा बागेश्वर जिलों मे भी 3 घंटे बारिश होने की आशंका जताई है।
वहीं नैनीताल जिले के रामनगर मे झमाझम बारिश शुरू हो गई है।