Uttarakhand weather-देहरादून, नैनीताल एवं उधमसिंह नगर सहित इन जिलों मे भारी से भारी बारिश की चेतावनी,आपातकालीन केन्द्र ने जारी किये ये निर्देश

ख़बर शेयर करें -

Uttarakhand weather-टिहरी, देहरादून, पौड़ी, चम्पावत, नैनीताल एवं उधमसिंह नगर मे भारी से भारी बारिश की चेतावनी,आपातकालीन केन्द्र ने जारी किये ये निर्देश

उत्तराखण्ड राज्य के जनपदों टिहरी, देहरादून, पौड़ी, चम्पावत, नैनीताल एवं उधमसिंह नगर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कहीं अत्यन्त भारी वर्षा होने की संभावना को देखते हुए सावधानी बरतने के संबंध में।

उपरोक्त विषयक अवगत कराना है कि निदेशक भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून के द्वारा दिनांक 10.08.2023 के अपराहून: 02:30 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 10.08-2023 से दिनांक 14.08.2023 तक जनपद टिहरी पौड़ी एवं देहरादून तथा दिनांक 12.082023 से दिनांक 14.08.2023 को राज्य के जनपदों चम्पावत, नैनीताल एवं उधमसिंह नगर में कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कहीं-कहीं अत्यन्त भारी वर्षा के साथ-साथ कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर होने की संभावना व्यक्त की गयी है। इस स्थिति में अपने जनपदों में निम्न सावधानियां सुनिश्चित करने का कष्ट करें-

यह भी पढ़ें 👉  जन-जन की सरकार का कमाल! पेयजल, सड़क, विद्युत और स्वास्थ्य की समस्याओं का मौके पर हल

१. प्रत्येक स्तर पर तत्परता एवं सुरक्षा बनाये रखते हुए आवागमन में नियंत्रण बरता जाये। 2. किसी भी आपदा/दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान किया जायें। 3. आपदा प्रबन्धन IRS प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहेंगे। 4. NIL PWD, PMGSY, ADB, BRO WI. CPWD आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) आस्था के नाम पर ढोंग नहीं “ऑपरेशन कालनेमी” में 11 बहरूपिये बाबा दबोचे गए

5 समस्त राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे। 6. समस्त चौकी थाने भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलेस सहित हाई अलर्ट में रहेंगे।

  1. उक्त अवधि में किसी भी अधिकारी / कर्मचारी के मोबाईल फोन स्विच ऑफ नहीं रहेंगे। 8. अधिकारीगण बरसाती, छाता, दार्य हेलमेट तथा कुछ आवश्यक उपकरण एवं सामग्री अपने वाहनों में अपने स्तर से रखने हेतु उचित कार्यवाही करेंगे।
यह भी पढ़ें 👉  कोटाबाग में फायरिंग से दहशत, अज्ञात युवक ने मचाया हड़कंप

9 उक्त अवधि में लोगों के कैसे होने की स्थिति पर खाद्य सामग्री मेडिकल की व्यवस्था जायें।

  1. विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यालयों में सावधानी बरती जायें।
  2. असामान्य मौसम, भारी वर्षा की बेतावनियों के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन को अनुमति न दी जायें।
  3. नगर एवं कस्बाई क्षेत्रों में नालियों एवं कलवटों के अवरोधों को दूर किया जाये। 13 जिला सूचना अधिकारी उक्त सूचना को आम जनमानस तक दृश्य एवं प्रिन्ट मीडिया से प्रसारित करना सुनिश्चित करेंगे।
Ad_RCHMCT