Uttrakhand weather-तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान,राज्य के सभी जिलों मे गर्जन के साथ बारिश के तीव्र दौर की संभावना,पढ़िये मौसम अपडेट

ख़बर शेयर करें -

Uttrakhand weather Dehradun weather Nainital weather Haridwar weather Udham Singh Nagar weather weather Pithoragarh weather Chamoli weather Tehri weather
Uttrakhand weather-राज्य में इस समय हर इलाके मे हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आई है जिससे गर्मी भी कुछ कम हुई है वहीं राज्य मे चल रही बारिश के बीच एक बार फिर मौसम विभाग ने फिर बारिश की संभावना से कुछ राहत मिलने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर मे अवैध तंमचा 315 बोर व जिन्दा कारतूस सहित 01अभियुक्त गिरफ्तार

मौसम विभाग के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के सभी जिलों में बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है।

वहीं गुरुवार को तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए रात्रि 9 बजे से लेकर रात्रि 12 बजे तक तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के सभी जिलों मे तीन घंटे कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने,बारिश की तीव्र बौछार होने झोंकेदार हवाऐं 30-40 kmps चलने की संभावना का संभावना है।वहीं येलो अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मे कांवड़ यात्रियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया, SDRF द्वारा चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन, वीडियो

मौसम विभाग में संवेदनशील इलाकों में कहीं पर हल्के भूस्खलन और चट्टान गिरने की संभावना जताते हुए कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी संभावना से जान माल की हानि की संभावना भी जताई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) धामी कैबिनेट मे लिए गये महत्वपूर्ण फैसले

Uttrakhand weather Dehradun weather Nainital weather Haridwar weather Udham Singh Nagar weather weather Pithoragarh weather Chamoli weather Tehri weather
Uttrakhand weather

Ad_RCHMCT