महिला अचीवर्स व कुमाऊँ केसरी अवॉर्ड से नवाजी गयी वंदना शर्मा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नटराज डांस एकेडमी की डायरेक्टर वंदना शर्मा को महिला अचीवर्स अवार्ड 2024  व कुमाऊँ केसरी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। वह  अपनी एकेडमी चलाती हैं साथ ही साथ एक शिक्षक भी हैं। यह पुरस्कार उनकी उपलब्धियों और योगदान के लिए दिया गया है।

वंदना शर्मा को यह अवार्ड  दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित कार्यक्रम में दिया गया था,  दिल्ली पुलिस के डायरेक्टर ट्रेनिंग जितेंद्र मनी ,दिल्ली पुलिस के जॉइंट डायरेक्टर विजय सिंह, पूर्व जिला जज टी0आर0 नवल, उपजिलाधिकारी सजंय अम्बास्ता, जम्मू कश्मीर की रेसिडेंट कमिश्नर रश्मि सिंह, आज तक के उपसंपादक चिराग गोठी,जम्मू कश्मीर की पहली मिसेज इंडिया व अर्बन डेवलपमेंट अधिकारी मीनू महाजन, संयुक्त रजिस्ट्रार दिल्ली हाइकोर्ट के0एस0 भाटी ,एक्ट्रेस व मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड कोमल नरूला, अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड के सदस्य डॉ0अलीम, कार्यक्रम के आयोजक आशुतोष नरवाल,कुमाऊँ केसरी के संपादक प्रदीप फुटेला समेत कई प्रमुख लोगो की मौजूदगी में प्रदान किया गया। 

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-एसटीएफ उत्तराखण्ड ने "डिजिटल हाउस अरेस्ट" स्कैम का भण्डाफोड़ करते हुये एक अभियुक्त को हरियाणा से किया गिरफ्तार

बता दें वंदना शर्मा की शैक्षिक पृष्ठभूमि भी प्रभावशाली है,    कुमाऊँ केसरी अवॉर्ड  उत्तराखंड के प्रमुख हिंदी अखबार व महिला एचीवर्स अवॉर्ड एसीट इवेंट व भारतीय नेत्रहीन कल्याण परिषद की और से उनकी मेहनत, संघर्ष, और उपलब्धियों के लिए दिया गया है , यह प्रेरणा है अन्य महिलाओं के लिए जो अपने सपनों को पूरा करना चाहती हैं। उनकी इस उपलब्धि के लिए क्षेत्र से उन्हें बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है। उल्लेखनीय है कि उनकी दोनों बेटियां वामा व सुहानी भी बेहतरीन कलाकार हैं उनकी कई एलबम भी रिलीज हो चुकी हैं।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali