चलती कार की छत पर स्टंटबाजी का वीडियो वायरल! नैनीताल पुलिस ने सिखाया सबक

ख़बर शेयर करें -

चलती कार की छत पर स्टंट करते 3 युवक चढ़े पुलिस के हत्थे, वाहन किया गया सीज
Corbetthalchalनैनीताल — सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने नैनीताल पुलिस को चौकन्ना कर दिया, जिसमें तीन युवक चलती कार की छत पर सवार होकर स्टंटबाजी करते हुए नजर आए। यह वीडियो न केवल कानून की खुलेआम अवहेलना करता दिखा, बल्कि युवाओं के लिए एक बेहद गलत संदेश भी फैलाता दिखाई दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर- उत्तराखंड को रेल मंत्रालय की बड़ी सौगात, पढ़े


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी थाना प्रभारियों को ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरलोडिंग, रैश ड्राइविंग और स्टंटबाजी जैसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एसएसपी के निर्देशों के तहत सघन चेकिंग अभियान जारी है।


🔹 मल्लीताल पुलिस ने दिखाई तत्परता
मल्लीताल कोतवाली के व0उ0नि0 दीपक बिष्ट द्वारा तत्परता दिखाते हुए वायरल वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान कर ली गई। ये तीनों युवक:
• अदनान पुत्र इकराम
• हम्जा पुत्र मो. वारिश
• मो. उमर पुत्र मोहब्बे अली
(सभी निवासी मुरादाबाद)
को तत्काल हिरासत में लिया गया और उनके विरुद्ध चलानी कार्रवाई करते हुए संबंधित वाहन को सीज कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(हल्द्वानी) नव नियुक्त एसएसपी ने आगामी VVIP भ्रमण के मध्य नजर जनपद में जारी किया रेड अलर्ट


🔹 काउंसलिंग और चेतावनी
पुलिस ने युवकों की काउंसलिंग की और भविष्य में इस प्रकार की हरकत न दोहराने की सख्त चेतावनी दी। युवकों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में संदिग्ध परिस्थितियों में दो भाईयों ने खाया जहरीला पदार्थ, एक की मौत


🚫 स्टंट करना अपराध है
यह केवल स्टंटबाज की जान को खतरे में नहीं डालता, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा है।


🔊 नैनीताल पुलिस की अपील —
“सड़क को स्टंट का मैदान न बनाएं। ट्रैफिक नियमों का पालन करें और खुद को तथा दूसरों को सुरक्षित रखें।”

Ad_RCHMCT