रामनगर-पुनर्वास की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया वन विभाग का घेराव

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal रामनगर:-दस दिन पूर्व पूछड़ी गांव में अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर उजाड़े गए ग्रामीणों ने मंगलवार को वन विभाग मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए पुनर्वास तथा दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले पूछड़ी समेत विभिन्न वन ग्रामों के ग्रामीण व्यापार भवन पर इकट्ठा हुए।

जहां से ग्रामीण जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन करते हुए तराई पश्चिमी वन प्रभाग कार्यालय पर पहुंचे। प्रदर्शन की पूर्व घोषणा के कारण मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। ग्रामीणों के पहुंचने पर अपनी गाड़ी से बाहर निकल रहे विभाग के डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य की गाड़ी को मौके पर ही घेरकर ग्रामीणों ने धरना शुरू कर दिया। ग्रामीणों के आक्रोश के कारण डीएफओ प्रकाश चंद्र अपनी गाड़ी बैक कर अपने कार्यालय में वापस लौट गए।

यह भी पढ़ें 👉  जन-जन की सरकार का कमाल! पेयजल, सड़क, विद्युत और स्वास्थ्य की समस्याओं का मौके पर हल

इस दौरान ललित उप्रेती के संचालन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने डीएफओ प्रकाश चंद्र पर उत्तराखंड हाई कोर्ट एवं वन अधिकार कानून 2006 का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने उन परिवारों पर भी बुलडोजर कार्रवाई की जिन्हें हाई कोर्ट से स्टे मिला हुआ था। वक्ताओं ने कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा वन ग्राम पूछड़ी में ग्राम स्तरीय वनाधिकार समिति का गठन किया जा चुका है। वनाधिकार कानून की धारा 4(5) में स्पष्ट उल्लेख है कि जब तक ग्रामीणों के दावों के परीक्षण की प्रक्रिया पूरी नहीं होगी तब तक किसी को नहीं हटाया जाएगा इसके बावजूद भी डीएफओ एवं नैनीताल पुलिस प्रशासन ने कानून का उल्लंघन करते हुए 50 से अधिक लोगों के घरों एवं खेती योग्य जमीन को बुलडोजर चलवाकर रौंद दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मौसम ने बदली दिशाः इन दिन से बारिश और बर्फबारी का अनुमान

समिति ने न्यायालय की अवमानना एवं वन अधिकार कानून 2006 का उल्लंघन करने के जिम्मेदार डीएफओ व अन्य अधिकारियों को तत्काल बर्खास्त करने के साथ ही पूछड़ी में बेघर किए गए सभी ग्राम वासियों को पुनर्वासित करने व सभी वन ग्रामों को राजस्व ग्राम का दर्जा देने की मांग भी की। आंदोलन के अगले चरण में भाजपा के बुल्डोजर राज पर रोक लगाने की रणनीति के लिए 21 दिसंबर को वन ग्राम पूछड़ी में दिन में 12 बजे से हनुमान मंदिर के पास एक बृहद बैठक के आयोजन का भी ऐलान किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(रामनगर) शादी में बिन बुलाए मेहमान बने चोर, SSP नैनीताल की रणनीति से 42 लाख बरामद

इस मौके पर सभा को रेनू सैनी, कमला देवी, सुनीता देवी, सीमा तिवारी, केसर राणा, प्रेम राम, जगमोहन सिंह रावत, उपपा नेता प्रभात ध्यानी, इंकलाबी मजदूर केंद्र के रोहित रुहेला, महिला एकता मंच की भगवती आर्य, सरस्वती जोशी, समाजवादी लोकमंच के संयोजक मुनीष कुमार, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की तुलसी छिमवाल आदि ने संबोधित किया।

Ad_RCHMCT