अंकिता हत्याकांड पर प्रदेशभर में गम और गुस्से की लहर

ख़बर शेयर करें -

नाराजगी…..
भीड़ ने पुलिस कस्टडी में हत्यारोपियों की जमकर पिटाई की
लोगों ने मुख्य हत्यारोपी के रिजॉर्ट वनतरा में भी की तोड़फोड़
कुमाऊं गढ़वाल में विरोध में प्रदर्शन, रानीखेत में कैंडल मार्च

देहरादून/ऋषिकेश/हल्द्वानी। कॉर्बेट हलचल
ऋषिकेश और पौड़ी जनपद की सीमा के पास वंतरा रिजॉर्ट की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या पर पूरे प्रदेश में भारी गम और गुस्सा है। गुस्साई भीड़ का निशाना शुक्रवार हत्यारोपी भी बने, उन्हें न्यायालय में पेश करने जा रही पुलिस के वाहन को रोककर लोगों उनके साथ जमकर मारपीट की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार

गुस्साई भीड़ ने मुख्य हत्यारोपी के रिजॉर्ट भी हमला बोलकर तोड़फोड़ की। देहरादून, गढ़वाल, हल्द्वानी, नैनीताल, रामनगर, रानीखेत, अल्मोड़ा समेत कई स्थानों पर प्रदर्शन कर लोगों ने हत्यारोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की।

गुस्साई भीड़ ने कोडिया गंगा भोगपुर में पुलिस की गाड़ी रोककर हत्यारोपियों को जमकर पीटा। इस दौरान उनके कपड़े भी फाड़ दिए गए।

हत्यारोपियों को कपड़े फाड़कर पीटा
शुक्रवार दोपहर थाना लक्ष्मणझूला से पुलिस टीम तीनों हत्यारोपितों को पौड़ी न्यायालय में पेश करने ले जा रही थी। इस बीच कोडिया गंगा भोगपुर में पहले से जमा लोगों की भीड़ ने पुलिस की अभिरक्षा में तीनों आरोपितों संग जमकर मारपीट की। भीड़ हत्यारोपियों के कपड़े फाड़कर उन्हें पीटती रही। गुस्साई भीड़ के आगे पुलिस भी बेबस नजर आई। बाद में पुलिस किसी तरह आरोपियों को भीड़ के चंगुल से निकालकर न्यायालय ले गई। इसके बाद भीड़ ने तोड़फोड़ कर रिजार्ट पर भी गुस्सा‌ निकाला।

यह भी पढ़ें 👉  शराब दुकानों पर ओवररेटिंग मामले में जिलाधिकारी ने की ये बड़ी कार्रवाई
भीड़ ने हत्यारोपी के होटल में घुसकर तोड़फोड़ भी की।

कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी
दूसरी ओर रानीखेत में शुक्रवार देर रात यूथ काँग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक में कैंडल जलाकर अंकिता को श्रद्धांजलि दी और उसके हत्यारों को फाँसी देने की मांग की। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र महासचिव हिमांशु आर्या, पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ भतरौंजखान अंकिता पंत, अंकित रावत, नितिन प्रकाश, नीरज वाल्मीकि, मनोज कोरंगा, नावेद कुरैशी, संजय बिष्ट, दीपक बिष्ट, योगेश फर्तयाल, प्रभात रावत आदि युवा उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड एसटीएफ का नशा तस्करों पर प्रहार, 90 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार