मौसम अलर्ट- इस जिले में शनिवार को भी स्कूलों में अवकाश घोषित

ख़बर शेयर करें -

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 14 सितंबर 2024 को अपरान्ह 02:00 बजे तक जनपद नैनीताल में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा (रेड एलर्ट) होने की संभावना है। इस समय जनपद के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा हो रही है, जिसके कारण नदियों, नालों और गधेरों में तेज जल प्रवाह आने की आशंका है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर मे हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, इस वजह से हुई हत्या, video

इन परिस्थितियों को देखते हुए और छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, 14 सितंबर 2024 (शनिवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय, और निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) और सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है। 

यह भी पढ़ें 👉  लगातार बारिश से हालात बिगड़े, सीएम धामी ने लिया राज्यभर की स्थिति का जायजा

हालांकि, विद्यालय परिसर में स्थित छात्रावासों में निवासरत छात्रों के लिए यह अवकाश लागू नहीं होगा। मौसम विभाग द्वारा जारी एलर्ट को ध्यान में रखते हुए, शैक्षणिक संस्थाएं इस दिन ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने का प्रयास करेंगी, ताकि छात्रों का शैक्षणिक कार्य निरंतर चलता रहे। 

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर मे अवैध तंमचा 315 बोर व जिन्दा कारतूस सहित 01अभियुक्त गिरफ्तार

यदि किसी भी संस्थान द्वारा इस निर्देश का पालन नहीं किया जाता है, तो संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Ad_RCHMCT