मौसम पूर्वानुमान- इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, यलो अलर्ट

ख़बर शेयर करें -

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बारिश का पूर्वानुमान जारी है। इसके तहत अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। 

मौसम विभाग ने 25 जून तक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी जनपद में कहीं-कहीं वर्ष के तेज दौर होने इसके अलावा चमोली में भारी बरसात रुद्रप्रयाग में वर्षा के तेज दौर होने तथा टिहरी गढ़वाल में गरजन के साथ वर्षा का तीव्र दौर होने की संभावना जताई गई है। 

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक, दरोगा समेत 5 सुरक्षाकर्मियों पर हुआ एक्शन

इसके अलावा देहरादून में 25 जून को भारी बरसात तथा पिथौरागढ़ बागेश्वर अल्मोड़ा चंपावत तथा नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं 24 और 25 जून को भारी बरसात होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुलिस को बड़ी सफलताः 5 साल से फरार पांच हजार का ईनामी गिरफ्तार

 मौसम विभाग का कहना है कि उधमसिंह नगर और हरिद्वार जनपदों में भी कहीं-कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा झौकेदार हवाएं चलने तथा वर्षा के तेज दौर होने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने 25 जून तक येलो अलर्ट जारी करते हुए सतर्कता बरतने की बात कही है।