मौसम:उत्तराखण्ड में इन जिलों मे भारी बारिश की चेतावनी

ख़बर शेयर करें -

देहरादून । मौसम विभाग ने एक बार फिर राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस बार 27 अगस्त से 29 अगस्त तक राज्य के कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

नैनीताल समेत पांच जिलों में अलर्ट
राज्य मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 26 अगस्त शुक्रवार को राज्य के पहाड़ी इलाकों में गर्जना और बिजली की चमक के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं। जबकि 27, 28 अगस्त को नैनीताल, टिहरी, देहरादून, पौड़ी और चंपावत जिलों के कई हिस्सों में आकाशीय बिजली और गर्जना के साथ भारी बारिश हो सकती है। जबकि 29 अगस्त को नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत और बागेश्वर जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand weather-तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी, इन सात जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, तेज हवाएं चलने का अलर्ट


भूस्खलन की भी चेतावनी
मौसम विभाग ने इस दौरान संवेदनशील क्षेत्रों में हल्का भूस्खलन और आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की है। विभाग ने किसानों से अपील की है कि वह अतिरिक्त पानी की निकासी की व्यवस्था करें, ताकि जलभराव से संभावित नुकसान को टाला जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand weather-इन चार जिलों में आज भी बारिश की संभावना