उत्तराखंड में बारिश से राहत के आसार नहीं दिख रहे हैं। मौसम विभाग की मानें तो 27 अगस्त तक प्रदेश के सभी जिलों में बारिश होगी। इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश जारी रहने की बात कही है। मौसम विभाग ने27 अगस्त तक उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर, हरिद्वार जिले में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग का कहना है कि उत्तराखंड में 21 से लेकर 25 अगस्त तक मौसम खराब रहेगा। IMD ने उत्तराखंड में 21 से लेकर 25 तक जोरदार बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटे के दौरान बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत जिलों में जोरदार बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। बाकी जिलों में हल्की बारिश देखी जा सकती है।