बड़ी खबर:-नैनीताल पुलिस जहॉ एक तरफ कर रही अपराध पर कड़ा प्रहार वहीं दूसरी तरफ ऐच्छिक ब्यूरो के माध्यम से मिटा रही परिवारों की दरार,127 परिवार हुए एक

ख़बर शेयर करें -

Haldwani News

SSP NAINITAL की अध्यक्षता में पारिवारिक मामलों की काउन्सलिंग कर वर्ष 2023 में अब तक 127 परिवार हुए एक

पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वर्तमान परिवेश में घरेलू/आपसी विवाद, दहेज प्रताड़ना, पारिवारिक सामंजस्य समस्या, नशाखोरी से उपजे विवाद, मारपीट आदि समाज में बढ़ते अपराध की जटिल पारिवारिक समस्याओं के समाधान के लिए परिवारों को एक करने के उद्देश्य से प्रत्येक माह शिक्षाविद, कानूनविद, चिकित्सक, पुलिस के माध्यम से काउंसलिंग कराई जाती है।

बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पारिवारिक रिश्तों को बिखरने से बचाने हेतु महिला ऐच्छिक ब्यूरो के डॉ0 युवराज पन्त (मनोवैज्ञानिक) /काउन्सलर, डॉ0 प्रभा पन्त (शिक्षाविद) प्रो0 सदस्य एच्छिक ब्यूरो, राम सिंह बसेड़ा (अधिवक्ता) पूर्व अध्यक्ष बार एसोशिएसन हल्द्वानी डॉ0 बहादुर सिंह बिष्ट (समाजशास्त्री) की उपस्थिति में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय बहुउद्देश्यीय भवन हल्द्वानी में महिला ऐच्छिक ब्यूरो टीम की गोष्ठी आयोजित की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) सीएम धामी ने इन कर्मियों के हित में लिया बड़ा फैसला

प्रभारी महिला समाधान केन्द्र हल्द्वानी श्रीमती सुनीता कुॅवर द्वारा महिला हेल्प लाईन में कई मामलों का निस्तारण करने के उपरान्त 10 जटिल प्रकरणों को ऐच्छिक ब्यूरो के समक्ष रखा गया।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(उत्तराखंड) शासन से बड़ी खबर, आईएएस, पीसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण

प्रकरणों में एच्छिक ब्यूरो टीम द्वारा 02 मामलों का निस्तारण, 02 मामलों में FIR तथा 06 प्रकरण में ब्यूरो द्वारा

दोनों पक्षों को आपसी सहमति ना बन पाने तथा रिश्ते बचाने के लिए सोच-विचार का समय देते हुए अग्रिम तिथि दी गई।

ऐच्छिक ब्यूरो/ महिला समाधान टीम के अथक प्रयास से वर्ष 2023 में पति-पत्नी के मध्य आपसी मनमुटाव व कलह को दूर कर मेल- मिलाप करवाकर हंसी-खुशी परिवार के साथ रहने के लिये 127 जोड़ों को शुभकामनाओं सहित विदा किया गया। कुल- 277 मामलों का निस्तारण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(नैनीताल) सीएम धामी सोमवार को जनपद भ्रमण पर, पढ़िये पूरा कार्यक्रम

पारिवारिक तनाव को सुलह समझाईश से बांधने का कार्य महिला ऐच्छिक ब्यूरो टीम एवं महिला समाधान प्रभारी उ0नि0 सुनीता कुॅवर व टीम महिला आरक्षी चम्पा रावत एवं कमला गोस्वामी द्वारा बखूबी से किया जा रहा है।

इसके चलते यहां दंपती व पारिवारिक सुलह के लिए पूरी टीम मदद करने के लिए तत्पर रहती है।
रिश्तो में दरार पड़ने के मामलों में पीड़ित पक्षों की सतत काउंसलिंग के माध्यम से उन्हें तनाव मुक्त कर सुलह कराया जाता है।

Ad_RCHMCT