हल्द्वानी। एक महिला ने अपने पति पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरटीओ आफिस कुसमखेड़ा निवासी अनन्या मेहरा पुत्री सोबन सिंह अधिकारी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसका विवाह संदीप सिंह पुत्र सुखबीर सिंह निवासी रणजीत विहार लाहौर रोड अमृतसर के साथ 29 मई 2020 को आर्य समाज गाजियाबाद में हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही उसका पति उसके मारपीट करने लगा। आरोप है कि उसके पति ने उसे जान से मारने की नियत से उसे खाने में जहर भी दे दिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।
इस हादसे में किसी तरह से उसकी जान बच गई। महिला का कहना है कि इस कृत्य के लिए उसके पति न माफी भी मांगी थी। महिला के अनुसार संदीन दिसंबर 2021 में कनाडा चला गया जिसके बाद 28 जनवरी 2023 को वह भी कनाडा चली गई। कुछ समय बाद संदीप का व्यवहार फिर बदल गया और उसने वहां पर भी मारपीट शुरू कर दी। कुछ समय बाद वह किसी तरह से कुसुमखेड़ा में रहने वाले अपने नाना के घर आ गई। महिला ने आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।