अस्पताल में महिला नर्स से छेड़छाड़ और अश्लील मैसेज, जांच कमेटी गठित

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। सरकारी अस्पताल में न सिर्फ महिला नर्स से छेड़छाड़ की गई, बल्कि अश्लील मैसेज भी भेजे गए। यह घटना दून अस्पताल की है। जिसमें पीड़िता की शिकायत के बाद मामले को सेक्सुअल हैरेसमेंट कमेटी एंड ग्रीवेंस एड्रेसल को सौंपा गया है। कमेटी मामले की जांच में जुट गई है। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बजट सत्र: स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर विधायक ने जताई चिंता, सत्र शनिवार तक चलेगा

पीड़िता के मुताबिक, उसके साथ काम करने वाला एक पुरुष नर्सिंग अधिकारी उसके कमरे के बाहर से छिपकर उसे देखता था और उसके बाद अश्लील मैसेज भी भेजे। शनिवार को पीड़िता के पिता अस्पताल के एमएस के पास पहुंचे और मामले की शिकायत की। सोमवार को पीड़िता के पिता ने लिखित शिकायत दी, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने इस मामले को उचित जांच के लिए कमेटी को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- एक सड़क से दूसरी सड़क पर जा गिरी कार, चालक की मौत

अस्पताल के एमएस डॉ. आरएस बिष्ट ने कहा कि कमेटी ने जांच शुरू कर दी है और यदि आरोपी दोषी पाया जाता है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दून मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. गीता जैन ने भी कहा कि जांच पूरी होने पर दोषी पर कड़ी सजा दी जाएगी, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनर्रावृत्ति न हो सके।