शातिर : रेलवे भर्ती परीक्षा में ब्लूट्रूथ डिवाइस से नकल करता युवक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कॉर्बेट हलचल
रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में एक युवक नकल करता पकड़ा गया है। युवक ने भर्ती परीक्षा में नकल करने का ब्लूट्रूथ डिवाइस से अनोखा तरीका निकाला है। पुलिस भी युवक के अनोखे तरीके को देखर हैरान हो गई थी। युवका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वेन्यू हेड की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) नाबालिगों के यौन उत्पीड़न के आरोपी शिक्षक को पुलिस ने बिजनौर से किया गिरफ्तार, भेजा जेल

पानीपत हरियाणा का है आरोपी
पुलिस के मुताबिक, रेलवे ग्राफ डी भर्ती परीक्षा में वेन्यू हेड की जिम्मेदारी संभाल रहे विजय सिंह बिष्ट निवासी रानीखेत अल्मोड़ा की ओर से तहरीर दी गई है।  बताया गया है कि रविवार को हल्द्वानी के क्वींस स्कूल में रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा चल रही थी। इस दौरान गोपालाखेड़ा पानीपत हरियाणा निवासी अभ्यर्थी अंकुर की परीक्षा के दौरान गतिविधियां संदिग्ध पायी गईं।

यह भी पढ़ें 👉  संपत्ति के लालच में बेटे ने रची पिता की हत्या की साजिश, तीन गिरफ्तार

न्यायालय में पेश कर जेल भेजा
तलाशी लेने पर उससे ब्लूट्रूथ डिवाइस बरामद हुआ। बताया कि अंकुर ब्लूट्रूथ डिवाइस की मदद से नकल कर रहा था। वेन्यू हेड की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Ad_RCHMCT